विजय सक्सेना.
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को सुधारने के लिए जनपद उधमसिंह नगर के एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी स्वयं मैदान में उतर गए। उन्होंने चेकिंग अभियान के तहत 396 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करायी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर के निर्देशानुसार जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन ईवनिंग स्ट्रांम के अंतर्गत समस्त थाना प्रभारियों व यातायात पुलिस को सघन अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी द्वारा स्वयं भी चेकिंग कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 396 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट में चालानी कार्यवाही की गई व 1,65,500 रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया।