नवीन चौहान, हरिद्वार। उत्तराखंड के सरकारी महकमे का एक अधिकारी पुलिस महकमे के बड़े साहब के पास अपनी बीबी के अवैध संबंध की शिकायत लेकर पहुंचा। अधिकारी ने कहा कि मेरी बीबी का भाई अपनी बहन की बीमारी ठीक कराने का बहाना बनाकर उसे बहला फुसलाकर ले गया है। साहब आप मुझे मेरी बीबी वापिस लाकर दो। अधिकारी की बात सुनने के बाद पहले तो बड़े साहब का सिर चकरा गया। फिर बड़े साहब ने अधिकारी की शिकायत की सच्चाई का पता लगाने का भरोसा देते हुये एक दारोगा से जांच कराने की बात कहीं। अधिकारी की शिकायत पर एक दारोगा को उसके भाई के पास जयपुर भेजा गया है। मामला हरिद्वार का है।
हरिद्वार के पुलिस मुख्यालय में एसएसपी कृष्ण कुमार वीके के ऑफिस में एक सरकारी अधिकारी शिकायती पत्र लेकर पहुंचा। अधिकारी ने खुद का परिचय सरकारी महकमे में उच्चाधिकारी होने का दिया। शिकायती पत्र में बताया कि उसकी बीबी के सगे भाई से अवैध संबंध है। दो दिन पूर्व उसका भाई हरिद्वार आया। उसने बहन की बीमारी का बहाना बनाया। जिसके बाद जब वह घर से बाहर था तो उसकी बीबी नहीं थी। जब बीबी के मोबाइल पर फोन किया तो पता चला कि वह अपने भाई के साथ जयपुर जा रही है। अधिकारी ने एसएसपी को कहा कि साहब मेरी बीबी के अपने भाई से अवैध संबंध है। आप बीबी को वापिस बुलाकर दो। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके को अधिकारी की बातों पर यकीन नहीं हुआ। लेकिन शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुये इस मामले की सच्चाई का पता लगाने के लिये पुलिस के एक दारोगा को उसके बेटे के साथ जयपुर भेजने को कहा गया। जिसके बाद उक्त अधिकारी ऑफिस से जाने को राजी हुआ।
सरकारी अधिकारी की बीबी के भाई से अवैध संबंध, जानिए पूरी खबर


