न्यूज 127.
हरिद्वार में सुरक्षा गार्ड पर ट्रैक्टर चालक के वाहन चढ़ाने के प्रकरण में एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने अपने दायित्वों का पूरी तरह से निवर्हन किया। उन्होंने इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को दौड़ाया। पुलिस ने प्रकरण में बीएचईएल प्रशासन को जगाया।
मुकदमा दर्ज होने के बाद अब जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह ने अवैध खनन प्रकरण की बड़ी बारीकी से जांच कराने का निर्णय किया। एसडीएम अजय वीर सिंह को खनन स्थल की पूरी पैमाइश कराने के निर्देश जारी किए। इस पूरे मामले में बीएचईएल के संपदा विभाग के अधिकारियों से जुर्माना वसूलने को लेकर भी पूछताछ की जायेगी।
वहीं दूसरी ओर सिडकुल पुलिस भी मुकदमा दर्ज होने के बाद विवेचना में तेजी लाने की बात कह रही है। पुलिस भी कई सवालों के जवाब तलाश रही है। इस प्रकरण में कई गंभीर सवाल लम्बित है। जिनका जवाब पुलिस से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को ढूंढना है।
बतादें घटना 19 मार्च 2025 की है। बीएचईएल क्षेत्र में अवैध खनन रोकने पर सिक्योरिटी गार्ड पर ट्रैक्टर चढ़ाने का मामला प्रकाश में आया। सूत्रों से मिली जानकारी और वायरल हो रही घटना से संबंधित वीडियो के संबंध में खबर प्रकाशित की गई। जिसके बाद भेल प्रबंधक नगर प्रशासन की शिकायत पर हत्या के प्रयास सहित अन्य प्रभावी धाराओं में सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने दिखाई संजीदगी
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी हरिद्वार ने तत्काल मामले की पड़ताल करने व आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु सिडकुल थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशों का अनुपालन करते हुए थाना प्रभारी सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी ने बीएचईएल के उच्च अधिकारियों से बात की गई। भेल प्रशासन ने बताया कि दिनांक 19/03/25 को 132 केवि सिडकुल ओवरहेड लाइन के टावर संख्या 15 एवं गैन्ट्री संख्या चार के पास अवैध खनन किया जा रहा है। जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित होने तथा टावरों के गिरने का खतरा है। इस सूचना पर बीएचईएल की टीम सुरक्षा गार्ड्स को मौके पर भेजा गया। टीम ने देखा कि तीन चार ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध खनन कर रहे हैं।
अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली के चालकों को रोकने के दौरान सिक्योरिटी गार्ड पर ट्रैक्टर ट्राली से चढ़ाने का प्रयास किया गया। जिसमें भेल द्वारा एक ट्रैक्टर संख्या uk08 बीसी 7893 चालक से पेनल्टी रुपए 6830 वसूल भी किए गए। जिसपर भेल प्रबंधक नगर प्रशासन संपदा भेल हरिद्वार की लिखित शिकायत के आधार पर थाना सिडकुल पर मुकदमा अपराध संख्या 132/2025 धारा 21/4/109(1)/303(2) BNS बनाम जोगिंदर कुमार निवासी रावली महदूद व अन्य के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के दौरान मौके पर छूटे 03 ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
सवालों के जवाब तलाशेगा प्रशासन और पुलिस
— बीएचईएल प्रशासन की ओर से अवैध खनन होने की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई।
— सिक्योरिटी गार्ड पर ट्रैक्टर चढ़ाने के प्रयास के बाद भी भेल प्रशासन ने पुलिस कंट्रोल रूम पर 112 पर फोन नहीं किया।
— बीएचईएल प्रशासन ने 6830 रूपये का जुर्माना किस अधिकार से वसूला।
— घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कराने में रूचि क्यो नही दिखाई।
— अवैध खनन कब से हो रहा था। यह बात पूरी तरह से छिपाई गई।
पुलिस की कर्तव्यनिष्ठा
— सिडकुूल थाना प्रभारी मनोहर भंडारी अवैध खनन की सूचना पर रात्रि में जानकारी जुटाते रहे। — खनन क्षेत्रों में पुलिस के वाहनों को दौड़ाते रहे।
— रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने भी अपनी पुलिस को राात्रि में खूब दौड़ाया।
— पुलिस इस प्रकरण में पूरी तरह से अलर्ट रही।