न्यूज 127.
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 19 अप्रैल को जारी होने जा रहा है। बोर्ड परीक्षा का परिणाम आने से पहले ही छात्र छात्राओं में बेचैनी भी दिखे जा रही है। परीक्षा परिणाम आने का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। परीक्षा परिणाम को देखकर निराश होने वाले छात्र छात्राओं को एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बड़ा संदेश देकर उनका मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया है।
बोर्ड परीक्षा का परिणाम आने तक छात्र छात्राओं पर यह समय काफी कठिन बीतता है। कुछ मां बाप का भी अपने बच्चों पर अधिक अंक लाने का दबाव रहता है। ऐसे में कुछ बच्चे जो आशा जनक परिणाम नहीं ला पाते वह विफलता के चलते कुछ कठोर फैसले ले लेते हैं, लेकिन इस समय बच्चों को मां बाप अपना सानिध्य बच्चों को दें तो इन कठोर फैसलों से होने वाली अनहोनी से बचा जा सकता है।
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने इसको लेकर अपने जीवन के अनुभव छात्र छात्राओं और अभिभावकों से शेयर किये हैं। उन्होंने अपने वीडियो संदेश में कहा कि जिंदगी यहीं खत्म नहीं हो जाती। वह भी हाईस्कूल की परीक्षा में एक बार फेल हुए थे। उनके गणित विषय में केवल 18 नंबर आए। वह भी निराश हुए थे लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी, सफल होने के लिए और कड़ी मेहनत की और आज परिणाम सामने है। आज वह एक पुलिस अधिकारी बनकर जनता की सेवा कर रहे हैं। आईपीएस प्रमेंद्र डोभाल ने छात्रों को बताया है कि कभी भी सबकुछ खत्म नहीं होता और संभावनाएं हमेशा कायम रहती हैं। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए प्रयास करते रहे, नशे से दूर रहें, जो लक्ष्य बनाया है उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत और लग्न से कार्य करते रहे। सफलता जरूर मिलेगी। एसएसपी ने अभिभावकों से भी कहा कि इस समय वह अपने बच्चों के साथ अधिक से अधिक समय बीताएं, उन्हें कहें परिणाम भले ही आशा के अनुरूप न आए लेकिन वह उनके साथ हैं। यदि इस बार सफलता नहीं मिली तो कोई बात नहीं अगली परीक्षा उनकी सफलता के नाम होगी।
SSP प्रमेंद्र सिंह डोबाल बोले.. जिंदगी यहीं खत्म नहीं हो जाती….


