कप्तान सेंथिल अबुदई ने तीन दरोगाओं पर गिराई गाज, पुलिस में हड़कंप




Listen to this article


नवीन चौहान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने छह दरोगाओं के तबादले किए हैं. जबकि तीन दारोगाओं को पुलिस लाइन भेज दिया है।
एसएसपी ने थाना प्रभारी श्यामपुर दीपक कठैत को वरिष्ठ उप निरीक्षक ज्वालापुर कोतवाली बनाया है। उप निरीक्षक अनिल चौहान को पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष श्यामपुर भेज दिया है। उप निरीक्षक सुनील रावत को ज्वालापुर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक से चौकी प्रभारी सप्त ऋषि। चौकी प्रभारी सप्तऋषि खेमेंद्र गंगवार को लाइन हाजिर करते हुए पुलिस लाइन रवाना किया है। उप निरीक्षक अनिल बिष्ट को थाना गंगनहर से पुलिस लाइन। उप निरीक्षक महेंद्र पुंडीर को थाना झबरेड़ा से पुलिस लाइन जाने के आदेश दिए है।
————————————————