नवीन चौहान
हरिद्वार, वर्दी में एक दरोगा द्वारा रिश्वत लिये जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर पुलिस अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया है। एसएसपी हरिद्वार ने इस मामले में प्रथम दृष्टया दरोगा को दोषी मानते हुए उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
जानकारी के अनुसार दरोगा सतेन्द्र सिंह धामा एक व्यक्ति से रिश्वत लेते हुए एक वीडियो में दिखाया गया। उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया। आरोपी दरोगा मंगलौर कोतवाली में तैनात है। एसएसपी हरिद्वार ने यह मामला संज्ञान में आने पर आरोपी दरोगा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। इस पूरे मामले की जांच एसएसपी ने सीओ को दी है। सीओ से पूरे मामले में जांच रिपोर्ट सात दिनों के अंदर देने के लिए निर्देश दिये गए हैं।
रिश्वत लेने वाले दरोगा को एसएसपी ने किया सस्पेंड

