SSP का सख्त एक्शन, पूरा स्टाफ लाइनहाजिर




Listen to this article
  • मानव तस्करी मामलों में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई

न्यूज 127.
मानव तस्करी और उससे जुड़े गंभीर मामलों में लगातार लापरवाही बरतने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बड़ा कदम उठाया है। शुक्रवार को उन्होंने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल के पूरे स्टाफ को तत्काल प्रभाव से लाइनहाजिर कर दिया। इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

लगातार लापरवाही बनी वजह
पुलिस सूत्रों के अनुसार एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद बच्चों की रिकवरी, भिक्षावृत्ति की रोकथाम और अनैतिक देह व्यापार जैसे मामलों में कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो रही थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए SSP मीणा ने शुक्रवार को सख्त कार्रवाई की।

कर्तव्यहीनता बर्दाश्त नहीं: एसएसपी
एसएसपी मीणा ने स्पष्ट संदेश दिया कि कर्तव्यों के प्रति लापरवाही और संवेदनशील मामलों में निष्क्रियता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस की प्राथमिकता पीड़ितों को न्याय और सुरक्षा देना है, न कि आंकड़ों की खानापूर्ति।

ये पुलिसकर्मी हुए लाइनहाजिर
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल के प्रभारी को छोड़कर, निम्न पुलिसकर्मी लाइनहाजिर किए गए हैं—

  1. उपनिरीक्षक मंजू ज्याला
  2. मुख्य आरक्षी गीता कोठारी
  3. महिला आरक्षी दीपा सिंह
  4. कांस्टेबल महेंद्र सिंह
  5. कांस्टेबल मनोज यादव
  6. महिला आरक्षी इंद्रा जोशी