एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, तीन दरोगा और तीन हेड कांस्टेबल लाइन हाजिर




Listen to this article

न्यूज 127.
एसएसपी ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त एक्शन ले रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने तीन दरोगा और तीन हेडकांस्टेबल तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किये हैं।
जानकारी के अनुसार जनपद मेरठ के एसएसपी विपिन ताड़ा ने दौराला सर्किल से थाना कंकरखेड़ा, दौराला और पल्लवपुरम के पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान कार्य में रुचि न लेने एवं लापरवाही पाए जाने पर लाइन हाजिर किया है। लाइन हाजिर किये एग पुलिस कर्मियों में थाना कंकरखेड़ा से दरोगा सुनील कुमार, थाना दौराला से दरोगा मंजीत सिंह, थाना पल्लवपुरम से दरोगा प्रियांक शुक्ला, कंकरखेड़ा थाने से हेड कांस्टेबल बाबूलाल और पल्लवपुरम थाने से हेड कांस्टेबल मुनेश शर्मा व दीपचंद को लाइन हाजिर किया गया है।