HEC संस्थान में ‘वर्ल्ड कैंसर डे‘ पर नाटिका का मचंन




Listen to this article

नवीन चौहान.
एचईसी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वंयसेवकों द्वारा ‘वर्ल्ड कैंसर डे‘ पर जागरूकता कार्यक्रम व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी उमराव सिंह व अन्य कार्यक्रम अधिकारी दीक्षा शर्मा ने इस उपलक्ष्य में स्वंयसेवियों के सामने अपने विचार प्रस्तुत किये। स्वंयसेवियों द्वारा ‘वर्ल्ड कैंसर डे‘ पर एक एक नाटिका का प्रस्तुतिकरण किया तथा बहुत ही आकर्षक पोस्टर बनाये, जो काफी सराहनीय रहा। डा0 सुजाॅय बनर्जी व नवनिधी भाटिया ने कैंसर जैसी बीमारी के सम्बन्ध में स्वंयसेवियों को अवगत कराया।

संस्थान के चेयरमैन संदीप चौधरी ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वंयसेवियों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए उनके इस कार्य सराहना कि एवं इसी तरह आगे बढने की प्रेरणा दी।