न्यूज 127.
हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की।
जिलाधिकारी ने आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार करते हुए सभी तैयारी समय से पूर्ण करने के दिए निर्देश।
9 नवंबर 2025 को राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शासन द्वारा राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह के रूप में मनाई जाने का निर्णय लिया गया। रजत जयंती सप्ताह को हर्षौल्लास एवं धूम-धाम से मनाए जाने के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य के स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाना है इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि उनके अधीन जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही है,उनका लाभ आम जनमानस को उपलब्ध कराए जाने के लिए सभी संचालित योजनाओं का पूर्ण डेटा तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि उनके स्तर से जो भी कार्यक्रम आयोजित किया जाना है उसका पूर्ण जानकारी मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध करने के निर्देश दिए। जिसके लिए उन्होंने सभी को निर्देश दिए है कि सभी अधिकारी 03 नवम्बर से 09 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इसके लिए उनके स्तर से जो भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उनका पूर्ण विवरण उपलब्ध कराते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जो भी तैयारियां एवं व्यवस्थाएं की जाने है वह समय से पूर्ण कर ली जाए।
जिलाधिकारी ने नगर निगम,नगर पालिका,नगर पंचायत,जिला पंचायत के अधिकारियों के निर्देश दिए है कि जनपद में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए इसके साथ ही सभी पार्कों की साफ सफाई व्यवस्था सुनाश्चित कराई जाए इसके साथ ही पार्कों एवं सार्वजनिक स्थानों में महापुरुषों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं राज्य आंदोलनकार्यों की लगी मूर्तियो की भी साफ सफाई की व्यवस्था सुनाश्चित की जाए।
उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए है कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर और छात्र छात्राओं के माध्यम से विकसित भारत एवं विकसित उत्तराखंड निबंध प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए तथा पर्यटन विभाग को वन विभाग के साथ समन्वय करते हुए पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाए।
उन्होंने शिक्षा विभाग, युवा कल्याण विभाग एवं सूचना विभाग को निर्देशित किया है कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर उत्तराखंड की लोक संस्कृतिक पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं।उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि उनके अधीनस्थ जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में स्टॉल लगाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दीपेंद्र सिंह नेगी,मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी आर के सिंह,उप जिलाधिकारी हरिद्वार जितेंद्र कुमार,मुख्य वित्त अधिकारी अजय कुमार,जिला अर्थ संख्या आधिकारी नलिनी ध्यानी,मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भंडारी,डीएसओ तेजबल सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा


