न्यूज 127.
कोटा क्लासेस की ओर से होटल गै्रड शिवा में 16वां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त उत्तराखण्ड योगेश भट्ट, कोटा क्लासेस के चेयरमेन ललन बिहारी वर्मा, महानिदेशक डॉ. रवि वर्मा तथा ऐकेडमिक हैड राजीव रंजन वर्मा आदि ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम में एडुसुधा सुपर-30 में चयनित 100 छात्र-छात्राओं तथा वर्ष 2024 में कोटा क्लासेस से आईआईटी तथा नीट में चयनित 50 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने कहा कि जीवन में कठिन परिश्रम से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। जीवन में कईं ऐसे अवसर आयेंगे जब आपको असफलता भी मिल सकती है परन्तु बगैर निराश हुए हमें निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। बच्चों को अपने माता-पिता का बहुत सम्मान करना चाहिए क्योंकि बच्चों के सपनों को पूरा करने में कईं बार अभिभावक अपनी बहुत सारी आकांक्षाओं को पीछे छोड़ देते हैं। इस समारोह में इस तरह से अभिभावकों को सम्मानित होता देख बहुत हर्ष हो रहा है और मैं कोटा क्लासेस के सभी शिक्षकों का अभिनंदन करता हूं जिन्होने इन बच्चों को अच्छा मार्गदर्शन देकर इनके माता-पिता के सपने को साकार किया। कार्यक्रम के दौरान राज्य सूचना आयुक्त योगेश भटट ने युवाओं को सूचना के अधिकार अधिनियम से अवगत कराया। युवाओं को अपने अधिकार और कर्तव्यों के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सूचना का अधिकार भारत के नागरिकों को तमाम शक्ति प्रदान करता है। जनता अपनी शक्तियों का सही उपयोग करके समाज में फैसे भ्रष्टाचार की रोकथाम कर सकते है। समाज में सुशासन स्थापित करने में महती भूमिका अदा कर सकते है।

सम्मानित छात्र-छात्राओं में शिवम अग्रवाल (आईआईटी रूड़की), प्रखर जैन (आईआईटी कानुपर), अक्षत पंवार (एमएनआईटी जयपुर), उत्कर्ष मिश्रा (एनआईटी जलंधर), राहुल दास (एनआईटी सूरत), अर्चना वर्मा (एनआईटी हमीरपुर), अग्रिम कुमार (एनआईटी श्रीनगर), प्रियदर्शनी झा (एनआईटी अगरतला), प्रखर सिंह (जीबीपीयूएटी पंतनगर), अभिषेक भारद्वाज (जीबीपीयूएटी पंतनगर), कात्यायनी मिश्रा (जीबीपीयूएटी पंतनगर), कृष्णा गौत्रा (एनआईटी श्रीनगर), आयुष मौर्या (जेएनयू दिल्ली), कृषांग रावत (दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून), आकाश शर्मा (गवर्नमेंट मेडिकल कालेज, श्रीनगर), वैष्णवी वर्मा (गवर्नमेंट मेडिकल कालेज, श्रीनगर), ऋषभ शर्मा (गवर्नमेंट मेडिकल कालेज, हरिद्वार), स्नेहा झा (गवर्नमेंट मेडिकल कालेज, श्रीनगर), रिया खान (गवर्नमेंट मेडिकल कालेज, शिमला), हेमन्त (गवर्नमेंट मेडिकल कालेज, श्रीनगर), अदिति नौटियाल (गवर्नमेंट मेडिकल कालेज, श्रीनगर), रविश (गवर्नमेंट मेडिकल कालेज, सहारनपुर), मौ. अमजद (गवर्नमेंट मेडिकल कालेज, हल्द्वानी), अमित कुमार (गवर्नमेंट मेडिकल कालेज, श्रीनगर), अनुन्य कुरियाल (गवर्नमेंट मेडिकल कालेज, श्रीनगर) आदि शामिल हैं।

इस अवसर पर कोटा क्लासेस के महानिदेशक डॉ. रवि वर्मा ने नीट व जेईई में सफल छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी एवं बताया कि कोटा क्लासेस हरिद्वार के अलावा प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों जैसे देहरादून, ऋषिकेश, रूड़की में अपनी सेवाएं दे रहा है जिससे अन्य शहरों के हर वर्ग के छात्र उत्कृष्ट शिक्षा का लाभ उठा सकें। इसी का एक उदाहरण कोटा क्लासेस द्वारा आयोजित एडुसुधा सुपर-30 नेशनल टैलेन्ट सर्च एग्जाम है जिसमें 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप दी जाती है। हर वर्ष कुल 1000 बच्चों को इस स्कॉलरशिप का लाभ मिलता है। इस सम्मान समारोह में ‘एडुसुधा सुपर-30 नेशनल टैलेन्ट सर्च एग्जाम’ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया तथा समारोह में उपस्थित 10वीं तथा 12वीं के सभी छात्र-छात्राओं को आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए कोटा क्लासेस द्वारा विशेष तौर पर तैयार किया गया मॉक टेस्ट निःशुल्क प्रदान किया गया।