न्यूज 127.
मेरठ। सर्किट हाऊस में सदस्या राज्य महिला आयोग उप्र मनीषा अहलावत ने महिलाओं से संबंधित मामलों में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में पुलिस से संबंधित 9 प्रकरण प्राप्त हुये। जनसुनवाई के दौरान मनीषा अहलावत ने संबंधित अधिकारी को प्रार्थना पत्र पर तत्काल निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
सदस्या ने कहा कि सभी अधिकारी महिलाओं की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर करें, जनसुनवाई के दौरान उन्होंने महिलाओं से कहा कि वह खुलकर अपनी बात रखें। उन्होने कहा कि पुलिस अधिकारी महिला उत्पीडन से संबंधित घटनाओं का संज्ञान प्राथमिकता पर लेते हुये त्वरित कार्यवाही करें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कटारिया, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, एसआई महिला थाना राखी शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुपम यादव, जिला मिशन कार्डिनेटर महिला एवं बाल विकास विभाग खुशबू शर्मा व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
राज्य महिला आयोग की सदस्या मनीषा अहलावत ने की जनसुनवाई





