नवीन चौहान.
थाना प्रभारी बहादराबाद नितेश शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह सुरक्षा को लेकर पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि बढ़ती ठंड और कोहरे में बाहरी व्यक्तियों द्वारा असमाजिक गतिविधियों को अंजाम देने का प्रयास किया जाता है इसलिए हमें पहले से ही सजग रहना होगा।
बढ़ती ठंड और कोहरे के चलते तथा हरिद्वार शहर में बाहरी व्यक्तियों द्वारा आपराधिक गतिविधियों एवं घटनाओं को अंजाम देने के चलते बहादराबाद पुलिस द्वारा बाजार चौकी बहादराबाद में व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं सदस्यों, सर्राफ बाजार के व्यापारियों, माननीय विधायक प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, आदि लोगों के साथ बैठक की गईं
बैठक में सभी को मुख्य मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने, बाजारों में चौकीदारों की नियुक्ति करने के लिए कहा गया। जिससे क्षेत्र में घट रही घटनाओं पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाया जा सके। सभी लोगों द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने व चौकीदारों की नियुक्ति का आश्वासन थाना प्रभारी को दिया गया।