स्टेप बाय स्टेप स्कूल नोएडा ने 138 अंकों से जीता स्विमिंग चैंपियनशिप खिताब




Listen to this article

न्यूज 127.
दिल्ली पब्लिक स्कूल,रानीपुर हरिद्वार में चार दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर 19 नार्थ जोन 1 स्विमिंग ब्वायज चैम्पियनशिप 2025 का गुरूवार को भव्य समापन हो गया। मुख्य अतिथि के रूप में सीबीएसई क्षेत्रीय अधिकारी, देहरादून मनीष अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि के रूप में गुंजन शुक्ला, पीवीसी, डीपीएस,रानीपुर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों के स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया तथा अतिथियों के अभिनंदन में बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अनुपम जग्गा द्वारा मुख्य अतिथि व उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि मनीष अग्रवाल ने विजेता टीम के प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र व पदक प्रदान किये।
कार्यक्रम के सफल आयोजन की सराहना करते हुये मुख्य अतिथि मनीष अग्रवाल ने कहा कि युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करने के लिये सरकार प्रयास कर रही है तथा सीबीएसई द्वारा आयोजित ये प्रतियोगिताएं निश्चित ही छात्रों के बेहतर खिलाड़ी बनने की राह को सुगम बनाएंगे । उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अनुपम जग्गा की प्रसंशा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में डीपीएस रानीपुर द्वारा सीबीएसई स्वीमिंग चैम्पियनशीप का यह आयोजन बेहद ही शानदार रहा है तथा उन्हें पूरा विश्वास है कि इस जोनल चैम्पियशीप के विजेता तैराक राष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अनुपम जग्गा ने कहा कि इस तैराकी प्रतियोगिता में इतनी बड़ी संख्या में प्रतिभागी बच्चों आना एक सुखद अनुभव रहा उन्होंने सीबीएससी सहित सभी प्रतिभागी विद्यालयों, बच्चों के अभिभावकों सीबीएसई के खेल अधिकारियों, रेफरी तथा पत्रकारों को प्रतियोगिता के सफल आयोजन एवं सहयोग के लिए बधाई देते हुए आभार प्रकट किया।
तैराकी प्रतियोगिता प्रवेंक्षक सुरेश देशवाल, तकनीकी विशेषज्ञ अजय चौहान तथा रेफरी सुरेश कुमार, नोएडा, मनोज शर्मा, नोएडा, रणवीर शर्मा, नोएडा, धर्मेन्द्र राणा, नोएडा, राकेश दत्त, रानीपुर, सुबोध मिश्रा, लखनऊ, ललित टोकस, मुरादाबाद, जीतेन्द्र कुमार सोनकर दिल्ली, रवि कुमार शर्मा, दिल्ली, विवेक अवस्थी, दिल्ली, राजिंदर सिंह टोकस, दिल्ली, राज सिंह, दिल्ली, हरबीर सिंह टोकस, दिल्ली, सूबे सिंह, दिल्ली, परवीन टोकस, दिल्ली, कृष्ण कुमार, दिल्ली, कन्हिया लाल, दिल्ली, सुमित चौरसिया, बरेली, गोपेश पुरोहित, रानीपुर, हेमन्त दुआ, नोएडा, श्रेष्ठ सिंगल, दिल्ली, जरनैल सिंह, दिल्ली की देखरेख में सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में उपप्रधानाचार्य पविंदर सिंह, अनुपमा श्रीवास्तव एवं खेल विभाग से कमल चमोली, रेनू रानी, जनार्दन, प्रदीप बडोला, दीपक सैनी, अर्चना, राजेश मल्लाह, पावनी बिष्ट, संगीता पाल , तान्या गुप्ता, निधि पंत, शैलांगी भट्ट का विशेष योगदान रहा।

विजेता टीमें इस प्रकार रहीं
प्रथम स्थानः स्टेप बाय स्टेप स्कूल, नोएडा – 138 अंक
द्वितीय स्थानः खेतान पब्लिक स्कूल, साहिबाबाद – 110 अंक
तृतीय स्थानः ज्ञानश्री स्कूल, नोएडा – 101 अंक
अपने अपने वर्ग के सर्वश्रेष्ठ विजेता खिलाडियों के नाम इस प्रकार हैं
(अंडर-11) – दक्ष पांडे (लिटिल एंजेल्स स्कूल, पीलीभीत)
(अंडर-14) – अचिंत्य उपाध्याय (डीपीएस गामा सेक्टर, ग्रेटर नोएडा)
(अंडर-11) – दक्ष पांडे (लिटिल एंजेल्स स्कूल, पीलीभीत)
(अंडर-14) – अचिंत्य उपाध्याय (डीपीएस गामा सेक्टर, ग्रेटर नोएडा)
(अंडर-17) – शिवांश मिश्रा (ज्ञानश्री स्कूल, नोएडा)
(अंडर-19) – शौनक मलिक (डीएवी पब्लिक स्कूल, साहिबाबाद) और वेदांत चंद्रा (स्टेप बाय स्टेप स्कूल, नोएडा)

चौथे दिन का परिणाम
400 मीटर व्यक्तिगत मेडल अंडर-19
प्रथम— सक्षम त्यागी दिल्ली पब्लिक स्कूल गामा सेक्टर ग्रेटर नोएडा
द्वितीय— हरित ओबेरॉय, कोठारी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-50 नोएडा जीबी नगर
तृतीय— वत्सल जगलान, खेतान पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर साहिबाबाद गाजियाबाद

400 मीटर व्यक्तिगत मेडल (अंडर-17
प्रथम— शिवांश मिश्रा ज्ञानश्री स्कूल सेक्टर-127 नोएडा जी बी नगर उत्तर प्रदेश
द्वितीय— आदित्य नेगी लिटिल स्कॉलर्स काशीपुर उदमसिंह नगर यूके
तृतीय— वरुण ओरुगंती, द मॉडर्न स्कूल राज नगर एक्सटेंशन गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

50 मीटर फ्री स्टाइल (अंडर-11
प्रथम— दक्ष पांडे लिटिल एंजेल्स स्कूल अशोक कॉलोनीपीलीभीत उत्तर प्रदेश
द्वितीय— रुद्र जोशी , सेंट थेरेसा स्कूल काठगोदाम,नैनीताल यूके
तृतीय— ओनिश मिश्रा, अल्मा मेटर डे बोर्डिंग स्कूल बरेली उत्तर प्रदेश

50 मीटर फ्री स्टाइल, (अंडर-14
प्रथम— भूमित नेगी, पैसिफिक वर्ल्ड स्कूल गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश
द्वितीय— अनंत गुप्ता, सोबतीस पब्लिक स्कूल ग्रीन पार्क बिलासपुर रोड बरेली उत्तर प्रदेश
तृतीय— अनय गुप्ता, लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल 2 सेक्टर 126 नोएडा, जीबी नगर उत्तर प्रदेश

50 मीटर फ्री स्टाइल, (अंडर -17
प्रथम— शिवम धपोला, दिल्ली पब्लिक स्कूल,हल्द्वानी,नैनीताल यूके
द्वितीय— अर्जित श्रीवास्तव, दिल्ली पब्लिक स्कूल इंदिरापुरम गाजियाबाद यूपी
तृतीय— ओम वर्धन, पी एम एस पब्लिक स्कूल मुरादाबाद उत्तर प्रदेश

50 मीटर फ्री स्टाइल , अंडर-19
प्रथम— शोनक मलिक, डीएवी पब स्कूल राजेंद्र नगर साहिबाबाद,गाजियाबाद यूपी
द्वितीय— वेदांत चंद्रा, स्टेप बाय स्टेप स्कूल सेक्टर-132 ताज,एक्सप्रेसवे जीबी नगर
तृतीय— खेतान पब स्कूल राजेंद्र नगर, साहिबाबाद गाजियाबाद

200 मीटर बटरफ्लाई (अंडर-14
प्रथम—अचिंत्य उपाध्याय, दिल्ली पब्लिक स्कूल गामा सेक्टर, ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश
द्वितीय— सात्विक देबदास, ज्ञानश्री स्कूल सेक्टर-127 नोएडा जी बी,नगर उत्तर प्रदेश
तृतीय— अभय सूरी, स्टेप बाय स्टेप स्कूल सेक्टर-132 ताज,एक्सप्रेसवे जी बी नगर

200 मीटर बटरफ्लाई (अंडर-14
प्रथम— अचिंत्य उपाध्याय, दिल्ली पब्लिक स्कूल गामा सेक्टर ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश
द्वितीय— सात्विक देबदास, ज्ञानश्री स्कूल सेक्टर-127 नोएडा जी बी नगर उत्तर प्रदेश
तृतीय— अभय सूरी, स्टेप बाय स्टेप स्कूल सेक्टर-132 ताज एक्सप्रेसवे जीबी नगर।

200 मीटर बटरफ्लाई , (अंडर-17
प्रथम— वरुण ओरुगंती, द मॉडर्न स्कूल राज नगर एक्सटेंशन गाजियाबाद उत्तर प्रदेश
द्वितीय— करण नेगी , लिटिल स्कॉलर्स काशीपुर उदमसिंह नगर, उत्तर प्रदेश
तृतीय— अभिजीत गंगवार, अल्मा मेटर डे बोर्डिंग स्कूल बरेली उत्तर प्रदेश

200 मीटर बटरफ्लाई (अंडर-19
प्रथम— शोनक मलिक, डीएवी पब स्कूल राजेंद्र नगर साहिबाबाद
द्वितीय— आरुष मॉल, विश्व भारती पब स्कूल अरुण विहार,नोएडा उत्तर प्रदेश
तृतीय— हरित ओबेरॉय, कोठारी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-50 नोएडा जी बी नगर

200 मीटर बैक स्ट्रोक (अंडर-14
प्रथम— अयान विश्नोई, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-44 नोएडा जीबी नगर उत्तर प्रदेश
द्वितीय— सात्विक देबदास, ज्ञानश्री स्कूल सेक्टर-127 नोएडा जीबी नगर उत्तर प्रदेश
तृतीय— अवयुक्त श्रीवास्तव, स्प्रिंगफील्ड्स सेक्टर-10 नई दिल्ली रोड,मुरादाबाद उत्तर प्रदेश

200 मीटर बैक स्ट्रोक (अंडर-17
प्रथम— रितेश सिंह अग्रवाल, द पेस्टल वीड स्कूल ओक हिल्स,एस्टेट देहरादून यूके
द्वितीय— अनिश्क रावत, बाल भारती पब्लिक स्कूल नोएडा जी बी नगर उत्तर प्रदेश
तृतीय— समीर सिंह, सेक्रेड हार्ट्स पब्लिक स्कूल नैनीताल रोड बरेली उत्तर प्रदेश

200 मीटर बैक स्ट्रोक (अंडर-19
प्रथम— वेदांत चंद्रा, स्टेप बाय स्टेप स्कूल सेक्टर-132 ताज,एक्सप्रेसवे जीबी नगर
द्वितीय— रुद्र प्रताप सिंह भंडारलिटिल स्कॉलर्स काशीपुर उदमसिंह नगर यूके
तृतीय— आरुष मॉल, विश्व भारती पब्लिक स्कूल अरुण विहार

प्रतियोगिता बहुत ही रोमांचक रही जिसमें कुल 74 तैराकों ने अंडर-11 में, 125 तैराकों ने अंडर-14 में, 125 तैराकों ने अंडर-17 में और 54 तैराकों ने अंडर-19 तैराक। विभिन्न विद्यालओं के प्रशिक्षकों व विद्यालय के खेल विभाग के शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अभूतपूर्व सहयोग दिया है