स्मैक के साथ पकड़े गये नशे के सौदागार, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान
नशे के दो सौदागरों को एसटीएफ ने चंडी चौकी बैरियर के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार एक आरोपी का नाम राहुल कुमार पुत्र जोगिंदर सिंह ग्राम नेहमतपुर पोस्ट जीतपुर पढ़ली थाना नगीना जनपद बिजनौर है। जबकि दूसरे का नाम वेगराज पुत्र स्वर्गीय बुध सिंह निवासी गली नंबर 5 अंबेडकरनगर ज्वालापुर हरिद्वार है। इनके पास से एक किलो चार सौ ग्राम स्मैक बरामद हुई है। इन दोनों को एसटीएफ टीम द्वारा चंडी चौकी बेरियर से पकड़ा गया है। बताया गया कि आरोपी स्मैक मुरादाबाद से लेकर आ रहे थे और उन्हें यह स्मैक देहरादून में सप्लाई करनी थी। आरोपियों के पास से एक बुलेट मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद हुई है। राहुल के पास से 602 ग्राम और बेगराज के पास से 402 ग्राम स्मैक बरामद हुई।