आईपीएल में ऑनलाइन सटटा लगवा रहे सटटेबाज को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
एसटीएफ की टीम ने आईपीएल टूर्नामेंट में ऑनलाइन सटटा लगवा रहे एक सटटेबाज को गिरफ्तार किया। इस गिरफ्तारी के बाद स्पेशल टास्क फोर्स ने गुरुग्राम से चल रहे नेटवर्क का खुलासा किया है।

जानकारी के मुताबिक इस ऑनलाइन सट्टे को रॉकेट 111 डॉट कॉम सॉफ्टवेयर के माध्यम से संचालित किया जा रहा था। एसटीएफ को ऑनलाइन सटटे के बारे में सूचना मिली थी। जिसके बाद गुरुवार रात मैच के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स टीम ने प्रकाश नगर, कैंट देहरादून में एक मकान से ऑनलाइन सट्टे को संचालित कर रहे अभियुक्त आशीष आहूजा को गिरफ्तार किया।

एसटीएफ की टीम ने मौके से सट्टे में लगाए गए 5 लाख 62 हजार रुपये, 5 मोबाइल फोन, एलसीडी, सेटअप बॉक्स, इंटरनेट मोडम, सट्टा रजिस्टर (जिसमें लाखों का हिसाब-किताब) बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि ऑनलाइन सट्टे में सह अभियुक्त रिशु जायसवाल की पुलिस टीम तलाश कर रही है।