STF ने पकड़ी नशे की सौदागरनी, एक ​किलोग्राम अफीम बरामद




Listen to this article

नवीन चौहान
नशे के सौदागारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए STF हिसार टीम के ईन्चार्ज निरीक्षक पवन कुमार की टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत स.उप.नि.नरेश कुमार के नेतृत्व में जमाल चौक नाहर रोड़ सिरसा पर नाकाबंदी करके एक महिला को गिरफ्तार किया।
एसटीएफ के अनुसार गिरफ्तार आरोपी महिला नशे के काले कारोबार की सौदागरनी है, पूछताछ में उसने अपना नाम कमला जांगिड पत्नी मदनलाल जांगिड निवासी जयपुर बताया है। उसके साथ एक अन्य व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है जिसका नाम पुलिस ने पूर्ण रेगर पुत्र गंगाराम निवासी जयपुर बताया है। इनके पास से 1 किलोग्राम अफीम बरामद की गई है। पुलिस की टीम ने गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना NS चोपटा, जिला सिरसा में अभियोग दर्ज कराकर इस गिरोह के सरगना की तलाश शुरू कर दी है।