अवैध खनन पर स्टोन क्रेशर सीज।




Listen to this article

हरिद्वार। अवैध खनन पर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की, और श्यामपुर के लालढांग और गैंडीखाता में स्टोन क्रेशर और स्क्रीनिंग प्लांट सीज कर दिए,।

जानकारी देते हुए जिला खान अधिकारी मोहम्मद काजिम ने बताया कि कुछ दिनों से शिकायतें मिल रही थीं कि लालढांग और गैंडीखाता में अवैध खनन कर स्टोन क्रेशर और स्क्रीनिंग प्लांट पर जमा की जा रही है,

जिसके बाद एसडीएम अजय वीर सिंह और हमारे विभाग द्वारा संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी की गई,

इस दौरान लालढांग क्षेत्र के तीन स्टोन क्रेशर , दशमेश स्टोन क्रेशर, गजानंद स्टोन क्रेशर, बाबा केदार स्टोन क्रेशर

तथा गेंडीखाता में स्थित शुभम स्क्रीनिंग प्लांट पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन सामग्री पाई गई, जिसके बाद इन चारों प्लांट को सीज कर दिया गया,