अवैध खनन के खिलाफ सख्ती, एक ट्रैक्टर ट्राली सीज




Listen to this article

न्यूज 127.
जनपद में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस प्रशासन का अभियान जारी है। इसी क्रम में कोतवाली रुड़की पुलिस ने अवैध खनन सामग्री लेकर जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा है।
पुलिस के मुताबिक कोतवाली रुड़की द्वारा अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाकर एक ट्रैक्टर ट्राली बिना नंबर जिसको चालक मुनीश कुमार पुत्र नाइट रामनिवासी गणपुर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार चला जा रहा था को रोका गया। उक्त ट्रैक्टर ट्राली में अवैध खनन ले जा रहा था। ट्रैक्टर बिना कागजात के चल रहा था। ट्रैक्टर को मोटर यान अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया। अवैध खनन के संबंध में उप जिलाधिकारी कार्यालय को रिपोर्ट प्रेषित की गई। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक नरेंद्र राठी, कांस्टेबल भूपेंद्र, कांस्टेबल चालक विशु पवार शामिल रहे।