SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी का सख्त एक्शन, आरोपी के अवैध घर चला पुलिस का बुलडोजर: VIDEO




Listen to this article

नवीन चौहान.
एसएसपी मंजूनाथ टीसी अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त एक्शन ले रहे है। ऐसे ही एक प्रकरण में आरोपी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। जिसके बाद से तमाम अपराधियों में खौफ बना हुआ है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली काशीपुर क्षेत्र में छात्रा पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी के घर पर पुलिस ने बुलडोजर चलाकर अवैध मकान को ध्वस्त कर दिया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देशों पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर मात्र 8 घंटांे में ही आरोपी को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया। जब आरोपी की संपत्ति की जांच की गई तो वह सरकारी संपत्ति पर कब्जा कर घर बनाया गया था।