सोशल मीडिया की फेक न्यूज पोस्ट करने पर होगी कड़ी कार्रवाई




Listen to this article

न्यूज 127.
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को कड़े कदम उठाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में फेक न्यूज की भी निगरानी करें तथा भ्रामक खबरें और सूचनाएं प्रसारित करने वाले लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करें।

उन्होंने सूचना तथा पुलिस विभाग को सोशल मीडिया पर फेक न्यूज प्रसारित करने वालों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि किसी भी प्रकार की न्यूज तथा पोस्ट को प्रसारित करने से पहले जांच कर लें कि सूचना सही है या नहीं। ज्ञातव्य है कि फेक न्यूज को पोस्ट करने वाला व्यक्ति जितना दोषी है, उतना ही दोषी उसे प्रसारित और रिपोस्ट करने वाला व्यक्ति भी है और कानून तथा आईटी एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाही के प्रावधान हैं।

साइबर वॉरफेयर पर भी नजर रखी जाए
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने किसी भी आपात स्थिति के लिए संचार व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने साइबर वारफेयर से निपटने के लिए भी आईटी विभाग को हर पल एलर्ट रहने तथा समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।