हरिद्वार में देहव्यापार की रोकथाम पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल का सख्त चेकिंग अभियान




Listen to this article

हरिद्वार
देहव्यापार की गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से हरिद्वार पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने रुड़की बस अड्डा और रेलवे स्टेशन क्षेत्र के आसपास स्थित विभिन्न होटलों व गेस्टहाउसों में औचक छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने होटल व गेस्टहाउस संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को बिना पहचान पत्र सत्यापन के ठहरने की अनुमति न दें। साथ ही, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने के निर्देश भी दिए गए।

जिला पुलिस द्वारा सभी होटल और गेस्टहाउस संचालकों का विस्तृत डाटा तैयार किया जा रहा है, जिससे भविष्य में अनियमितताओं पर त्वरित व सख्त कार्रवाई की जा सके। हरिद्वार पुलिस ने स्पष्ट किया है कि देहव्यापार जैसी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वालों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।