News127, हरिद्वार.
शासन के निर्देशों के अनुपालन में अवैध खनन पर नकेल कसते हुए खनन विभाग ने बड़ी कार्यवाही अंजाम दी है। विभागीय टीम ने औचक निरीक्षण के दौरान तीन स्टोन क्रेशरों को मौके पर सीज कर उनकी ई-रवन्ना आईडी अस्थाई रूप से निलंबित कर दी है।

जिला खनन अधिकारी हरिद्वार मोहम्मद काजिम रजा ने जानकारी दी कि शासन ने अवैध खनन पर रोकथाम को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत जनपद में किसी भी स्तर पर अवैध खनन पाए जाने पर कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होेंने बताया कि तहसील लक्सर के ग्राम नेहन्दपुर और ग्राम महतौली में अवैध खनन की शिकायतें दूरभाष पर प्राप्त हुई थीं। इन शिकायतों की पुष्टि के लिए भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में ग्राम नेहन्दपुर स्थित मै0 लिमरा स्टोन क्रेशर, ग्राम महतौली स्थित मै0 दून स्टोन क्रेशर और श्री साईं स्टॉक पर अवैध खनन की गतिविधियां पाई गईं। निरीक्षण के दौरान पैमाइश की गई और मौके पर ही तीनों स्टोन क्रेशरों को सीज कर दिया गया। साथ ही उनकी ई-रवन्ना आईडी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। खनन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध आगे भी कठोर कार्यवाही जारी रहेगी।