न्यूज127
शनिवार को एक 20 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली। उसने कमरे में पंखे से लटककर फांसी लगा ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे मोहल्ले में शोक व सन्नाटा पसर गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की। पुलिस अधिकारियों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है और लोग परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं।
जनपद सहारनपुर के फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत छुटमलपुर कस्बे की नई बस्ती में शनिवार सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई। डी-फार्मा के छात्र वंश (20) ने अपने ही कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों के अनुसार वंश दिन में पढ़ाई करता था और शाम के समय एक फैक्ट्री में काम कर परिवार का सहारा बन रहा था। मेहनती और जिम्मेदार स्वभाव के वंश की असमय मौत से परिवार गहरे सदमे में है। बेटे की किताबों और कपड़ों को सीने से लगाकर मां का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं बहनें भी शोक में डूबी हुई हैं। मां का बार-बार “भइया उठ जाओ” कहना वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम कर गया।
सूचना मिलने पर थाना फतेहपुर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने कमरे से आवश्यक साक्ष्य और सैंपल एकत्र किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।
छात्र ने की आत्महत्या, मां का करूण विलाप—“भइया उठ जाओ…”



