गंगा दीपोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करगें हरिद्वार के 19 स्कूल कॉलेजों के छात्र छात्राएं




Listen to this article

न्यूज 127.
गंगा दीपोत्सव कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए हरिद्वार के 19 स्कूल और कॉलेजों के छात्र छात्राओं को भी शामिल किया गया है। ये सभी छात्र अलग अलग स्थलों पर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी सक्रिय भागेदारी निभाएंगे। डीएवी के 500 ओम पुल से लेकर हाथी पुल तक गंगा घाट को दीपों से सजाएंगे और रंगोली बनाएंगे। डीपीएस के 400 बच्चे कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। बीएम डीएवी भूपतवाला के करीब 250 से अधिक बच्चे स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।

इन स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राएं होंगे शामिल

  1. श्री राम विद्या मन्दिर श्यामपुर, हरिद्वार
  2. डी० पी० एस० रानीपुर
  3. डी ए० वी० पब्लिक स्कूल जगजीतपुर
  4. शिवडेल पब्लिक स्कूल
  5. स्प्रिंग ​फील्ड बहादराबाद हरिद्धार
  6. एच. ई० सी० डिग्री कालेज, हरिद्धार
  7. हरिहर आनन्द पब्लिक स्कूल हरिद्धार
  8. आनन्दमयी सेवा सदन
  9. सरस्वती विद्यामन्दिर मायापुर
  10. डिवाईन लाइट स्कूल
  11. गुरुराम राय जगजीतपुर हरिद्वार
  12. भल्ला कालेज हरिद्धार
  13. डॉ हरिराम इण्टर कालेज
  14. पतंजलि विश्वविद्यालय
  15. ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक कालेज महाविद्यालय हरिद्धार
  16. संस्कृत विश्वविद्यालय
  17. राजकीय नर्सिंग कालेज रोशनाबाद
  18. देव संस्कृति विश्वविद्यालय शंन्तिकुज
  19. बीएम डीएवी भूपतवाला
  20. शन्तिकुज स्वंम् सेवक
  21. श्रीगंगा सभा स्वंयसेवक
  22. रेड‌क्रास स्वंय सेवक
  23. एनसीसी
  24. एनएसएस
  25. सेवा समिति स्वंय सेवक