डीएवी में साइबर जागरूकता दिवस पर छात्रों ने सीखे ऑनलाइन सुरक्षा के गुर




Listen to this article

न्यूज127, हरिद्वार
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर, हरिद्वार में जिला प्रशासन के तत्वावधान में साइबर सुरक्षा पर एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को साइबर सुरक्षा, ऑनलाइन सुरक्षा और डिजिटल नागरिकता के महत्व के बारे में जागरूक करना था।

कार्यक्रम के संवादात्मक सत्र में साइबर क्राइम पुलिस प्रमुख प्रकाश चन्द्र एवं उनकी टीम ने छात्रों को साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंटरनेट पर सतर्क रहना आज के युग की आवश्यकता है। टीम ने निम्नलिखित विषयों पर विस्तार से चर्चा की —ऑनलाइन सुरक्षा और सुरक्षित व्यवहार के सर्वोत्तम अभ्यास
साइबर बुलिंग और उसके परिणाम
सोशल मीडिया पर सुरक्षा के उपाय
पासवर्ड प्रबंधन और व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा
फिशिंग एवं ऑनलाइन ठगी से बचाव के तरीके
सत्र के दौरान साइबर सुरक्षा टीम ने वास्तविक घटनाओं के उदाहरण प्रस्तुत किए, जिससे कार्यक्रम और अधिक रोचक तथा प्रभावी बन गया। प्रश्नोत्तर सत्र में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया।
टीम प्रमुख प्रकाश चन्द्र ने छात्रों को जागरूक करते हुए कहा कि “इंटरनेट एक उपयोगी माध्यम है, लेकिन इसका सुरक्षित उपयोग करना ही सच्ची डिजिटल समझदारी है।” उन्होंने बच्चों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स, पासवर्ड और व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखने के व्यावहारिक उपाय बताए।
कार्यक्रम में कक्षा 10 के छात्रों ने ऑनलाइन गेमिंग के दुष्प्रभावों पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। इस नाटक का निर्देशन विद्यालय की साइबर कांग्रेस की इंचार्ज श्रीमती दीपशिखा शर्मा द्वारा किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने साइबर सुरक्षा टीम के इस प्रयास की सराहना की और प्रकाश चन्द्र व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि डीएवी परिवार विद्यार्थियों के समग्र विकास के साथ उनकी डिजिटल सुरक्षा को भी समान प्राथमिकता देता है। आगे हम ऐसे और भी कार्यक्रम आयोजित करेंगे जिनमें अभिभावक एवं शिक्षक भी शामिल होंगे, ताकि एक सुरक्षित ऑनलाइन वातावरण का निर्माण किया जा सके।

इस अवसर पर विद्यालय परिसर में जागरूकता पोस्टर भी प्रदर्शित किए गए। पूरे कार्यक्रम का माहौल ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा।