न्यूज127, हरिद्वार
भारत विकास परिषद, पंचपुरी शाखा हरिद्वार द्वारा एसएम पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर में आयोजित राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के प्रथम चरण में डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हिंदी समूह गान, संस्कृत समूह गान तथा समग्र चैम्पियनशिप — तीनों वर्गों में स्वर्ण पदक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा सातवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी असाधारण संगीत प्रतिभा से निर्णायकों व दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

गायन समूह में भाव्या तनेजा (कक्षा 7), माहिया और अन्या (कक्षा 8), मनस्वी शर्मा (कक्षा 9), श्रेया शर्मा, दीपांजलि, विदिशा जैन और अविका सैनी (कक्षा 9) शामिल थीं। वहीं वाद्य संगत में नवजोत सिंह (कक्षा 12) तबले पर, लक्ष्य अग्रवाल (कक्षा 12) कांगो पर और अभिनव गुरुरानी (कक्षा 8) हारमोनियम पर अपनी प्रस्तुति दी।
दोनों गीतों का चयन भारत विकास परिषद के प्रकाशन “राष्ट्रीय चेतना के स्वर” से किया गया था। विद्यालय के संगीत शिक्षकों हिमांशु गुप्ता और दीपक भट्ट ने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता हेतु तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हार्दिक बधाई दी और विद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ऊँचा करने के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों में न केवल सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ाते हैं बल्कि राष्ट्रप्रेम की भावना को भी सशक्त करते हैं।