DAV पब्लिक स्कूल देहरादून के छात्र-छात्राओं ने रचा इतिहास




Listen to this article

न्यूज 127.
डीएवी पब्लिक स्कूल देहरादून के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रचने का कार्य किया है। उनकी इस उपलब्धि से न केवल उनका नाम रोशन हुआ बल्कि स्कूल का भी गौरव बढ़ाया है।
प्रधानाचार्य शालिनी समाधियो ने बताया कि डीएवी पब्लिक स्कूल देहरादून के प्रतिभाशाली छात्रों ने अग्निशास्त्र मॉडल यूनाइटेड नेशन, जो अवाज़ ऑफ देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित और किंग्स्टन इंपीरियल इंस्टीट्यूट, देहरादून में 5-6 जुलाई 2025 को आयोजित हुआ, जिसमें हमारे स्कूल के छात्रों द्वारा शानदार प्रतिनिधित्व किया गया।
बताा कि विद्यालय की प्रतिनिधि मंडली ने इस कार्यक्रम में असाधारण कूटनीतिक कौशल, तार्किक चिंतन और नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया। छात्रों ने विभिन्न समितियों में सक्रिय भागीदारी की और मंच पर अपने विचारों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। जिसमें हमारे विद्यालय के वैभव रावत ने उत्तम कार्टूनिस्ट, उन्नति ने उत्तम प्रतिनिधि (लोकसभा), सौम्या पुरवाल ने उत्तम पत्रकार की उपाधि हासिल की। विजेता छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी भी दी गईं। हमारे छात्रों की समर्पण भाव, वाक्पटुता और रचनात्मकता ने वास्तव में एक मिसाल कायम की है। विद्यालय की प्रधानाचार्या शालिनी समाधिया द्वारा हमारी पूरी टीम को उनकी कड़ी मेहनत और स्कूल का उत्कृष्टता के साथ प्रतिनिधित्व करने की प्रतिबद्धता के लिए बधाई‌ दी गई।