नवीन चौहान.
एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर, हरिद्वार के बीसीए एवं एससी एनीमेशन एवं मल्टीमीडिया के छात्र/छात्राओं को भारत हैवी इलैक्ट्र्किल्स लिमिटेड (हीप) के ब्लॉक द्वितीय में भ्रमण कराया गया।
बीएचईएल संस्थान की ओर से राजकमल एवं विवेक गुप्ता द्वारा छात्रों को प्लांट का भ्रमण कराया गया। जहां छात्रों ने प्लांट में निर्मित होने वाली मशीनरी एवं उनसे सम्बन्धित कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की।
सभी छात्र इस भ्रमण से बहुत ही उत्साहित नजर आये। इस भ्रमण के दौरान कोअर्डिनेटर गौरव भूषण हटवाल, अकांक्षा चौहान छात्र छात्राओं के साथ उपस्थित रहे।





