महामहिम राष्ट्रपति से मेडल-प्रमाण पत्र पाकर छात्र छात्राए हुई गदगद, जताया आभार




Listen to this article

नवीन चौहान.
महामहिम राष्ट्रपति भारत गणराज्य का उधम सिंह नगर में आगमन हुआ वह यहां पंतनगर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुई। पंतनगर एयरपोर्ट पर राज्यपाल, राज्य के विभिन्न मंत्रीगण व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया।

महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू पंतनगर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पंत नगर आयी। पंतनगर विद्यालय के दीक्षांत समारोह में उन्होंने गोल्ड मेडलिस्ट छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किए तथा गोल्ड मेडलिस्ट छात्र छात्राओं के साथ फोटो भी खिंचवाई। राष्ट्रपति के हाथों मेडल व प्रमाण पत्र पाकर छात्र छात्राएं गदगद हो गए।

उद्बोधन के पश्चात महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा अग्रिम कार्यक्रम के लिए देहरादून के लिए प्रस्थान किया। कार्यक्रम में अपर पुलिस महानिदेशक पीवीके प्रसाद, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, जिलाधिकारी उदयराज सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजुनाथ टीसी व पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।