आनलाइन ठगी का शिकार हुआ सूबेदार, खाते से उडाए 1 लाख 4 हजार




Listen to this article

योगेश कुमार.
आनलाइन ठगों ने एक सूबेदार के अकाउंट से 1 लाख 4 हजार 612 रूपये की ठगी को अंजाम दे दिया। ठगों ने मोबाइल नंबर वेरिफाई करने के नाम पर यह ठगी की। पीड़ित सूबेदार ने रायवाला थाने में अज्ञात ठगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।

पुलिस के अनुसार सूबेदार विजेंद्र कुमार निवासी मिलिट्री स्टेशन रायवाला द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 26.11.22 की शाम उनके मोबाइल नंबर पर जिओ कंपनी की तरफ से sim नं0 7889719227 को वेरीफाई करवाने के लिए एक मैसेज आया।

आवेदक के द्वारा उस नंबर पर कॉल की गई तो उन्हें 10 रूपये का रिचार्ज करने के लिए बताया गया। आवेदक द्वारा रिचार्ज के लिए अपना एटीएम नंबर व CVV नंबर डाला गया तो उनके अकाउंट से 10,46,12 (1 लाख 4 हजार 612/=रुपए) withdrawal कर ठगी कर ली गई।

आवेदक द्वारा दिए गए उपरोक्त प्रार्थना पत्र के संबंध में थाना रायवाला पर मु0अ0सं0-208 धारा 420 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ठगों का पता लगाने में जुट गई है।