जगजीतपुर में किसानों का सफल बंद, पीएम का मांगा इस्तीफा




Listen to this article

नवीन चौहान
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन (वीएम) हरिद्वार के युवा जिलाध्यक्ष राजदीप मैनवाल के नेतृत्व में हरिद्वार-लक्सर मार्ग जगजीतपुर मे केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर सभी दुकाने बन्द कराई। उनकी अपील पर सभी दुकानदारों ने भारत बंद में सहयोग करते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद कर लिए। युवा जिलाध्यक्ष राजदीप मैनवाल के कहा कि हम सभी को किसान हितों के लिए अपनी एकता बनाकर किसान विरोधी तीनों कानूनों वापस लेने के लिए सरकार को मजबूर करना होगा। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश वालिया ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के लिए जो दौगुनी आय का वादा किया था वह पूरा नहीं कर सके उन्हे तुरंत इस्तीफा देकर किसी ओर को मौका देना चाहिए। इस मौके जिला उपाध्यक्ष अजय चौधरी, यशपाल प्रधान, हरपाल मौर्य, श्याम सुन्दर, आदित्य, अमन चौधरी, प्रशान्त चौधरी, प्रदीप बर्मन, महेश चन्द, नीरज शर्मा, पार्षद उदयवीर चौहान, सुभाष सैनी, अश्विनी विश्नोई, टीटू, नीरज वालिया, सतेन्द्र चौहान आदि लोग मौजूद रहें।

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन (वीएम) हरिद्वार के युवा जिलाध्यक्ष राजदीप मैनवाल दुकानदार से बंद कराने को अपील करते हुए