नवीन चौहान.
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह सोमवार को अचानक कोतवाली मंगलौर पहुंच गए। अपने सामने अचानक एसएसपी को देख कोतवाली में मौजूद सभी पुलिस कर्मी चौंक गए। अचानक पहुंचे एसएसपी को देखकर पुलिस कर्मियों में हड़कंप भी मच गया।
एसएसपी अजय सिंह ने कोतवाली मंगलौर कार्यालय में मौजूद सभी का परिचय प्राप्त किया एवं कोतवाली परिसर की मैस, बैरक का भौतिक निरीक्षण करते हुए उसमें आवश्यक सुधार हेतु मौके पर ही मौजूद प्रभारी को निर्देशित किया।
तत्पश्चात थाना परिसर में सभी स्टाफ कर्मियों के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में बैठक आयोजित कर उनकी समस्याओं को सुनकर मौके पर ही समाधान करते हुए समस्त स्टाफ को एक टीम के रूप में मिलकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया।