सुसाइड़ या हादसा: क्राइम ब्रांच में तैनात दरोगा की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर मौत




Listen to this article

नवीन चौहान.
क्राइम ब्रांच में तैनात एक दरोगा की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर मौत हो गई। दरोगा ने सुसाइड किया या फिर उसकी मौत एक हादसे की वजह से हुई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

हालांकि कहा यही जा रही है कि दरोगा ने सिटी स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दी। दरोगा का नाम अजय कुमार था, वह फिलहाल मेरठ क्राइम ब्रांच में तैनात था। वह अपने परिवार के साथ शताब्दी नगर में किराये के मकान में रहता था। उसने तीन दिन की छुटटी ली थी लेकिन तीन दिन बाद भी डयूटी ज्वाइन नहीं की थी। दो दिन बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करायी थी।

पुलिस की माने तो दरोगा अजय कुमार कुछ दिन से पारिवारिक कलह के चलते परेशान चल रहा था। माना यही जा रहा है कि पारिवारिक कलह के कारण ही उसने यह कदम उठाया। हालांकि पुलिस जांच के बाद ही इस पर सही बात सामने आने की बात कह रही है। फिलहाल जीआरपी में घटना का केस दर्ज कराया गया है।