आकाश कुमार, मेरठ। आरएसएस कार्यकर्ता और लोहा कारोबारी सुनील गर्ग की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। हत्या के बाद उसना शव एक बोरे में बंद कर नाले के पास फेंक दिया गया। बोरे में शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसपी सिटी ने घटना के बारे में जानकारी की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। सोमवार की सुबह घटना से गुस्साए लोगों ने सूरजकुंड रोड पर जाम लगाकर अपना विरोध प्रकट किया।
सुनील गर्ग देवीनगर के रहने वाले थे। सूरजकुंड पर उनका लोहे का करोबार था। पुलिस के मुताबिक सुनील गर्ग रविवार शाम को अपने घर से बाइक से निकले थे। उसके बाद उनका कुछ पता नहीं चल रहा था। काफी तलाश के बाद भी परिजनों को जब उनका कुछ पता नहीं चला तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी। रात में कुछ लोगों ने एक बोरा नाले के पास पड़ा होने की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोरे को खोलकर देखा तो उसके अंदर शव था। शव को मोर्चरी भेजा गया, वहां उसकी शिनाख्त परिजनों ने सुनील गर्ग के रूप में की। पुलिस ने इस मामले में हत्यारों की तलाश शुरू कर दी हैै। एसपी सिटी के मुताबिक घटना के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच और सर्विलांस की टीम को भी लगाया गया है।
आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या, बोरे में मिला शव, लोगों ने लगाया जाम



