हरिद्वार।
शिवालिक नगर स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा में करोड़ों रुपये के संदिग्ध और अनधिकृत वित्तीय लेनदेन का बड़ा मामला सामने आया है। बैंक प्रबंधन द्वारा की गई आंतरिक जांच में कई ग्राहकों के खातों से भारी रकम का लेनदेन संदिग्ध पाया गया, जिसके बाद शाखा के एक कर्मचारी पर संदेह गहरा गया है। बैंक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शाखा प्रबंधक नवल जोशी ने पुलिस को बताया कि बीते कुछ दिनों से कई खाताधारकों ने अपने खातों से हुए बड़े लेनदेन को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी। शिकायत मिलने पर जब बैंक स्तर पर आंतरिक जांच कराई गई तो कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। इसमें बैंक कर्मचारी अरुण कुमार निवासी भोगपुर की भूमिका संदिग्ध पाई गई है।
बैंक रिकॉर्ड के अनुसार: कुंदन सिंह नेगी के खाते से 16 लाख रुपये, विपिन कुमार के खाते से 46 लाख 94 हजार 635 रुपये, अंशुल शर्मा के खाते से 61 हजार 350 रुपये, पूनम शर्मा के खाते से 7 लाख 12 हजार 475 रुपये, महेश कुमार टोलिया के खाते से 10 लाख रुपये, पूनम गुप्ता के खाते से 17 लाख रुपये और अनुज भटनागर के खाते से 7 लाख रुपये का अनधिकृत लेनदेन किया गया है।
कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों और खातों की गहन जांच की जा रही है। दोष सिद्ध होने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



