सतपाल महाराज के समधी परिवार संग आए नजर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। रीवा की राजकुमारी और सतपाल महाराज के बेटे सुयश की शादी समारोह से पहले सतपाल महाराज के समधी अपने परिवार के साथ नजर आए। रविवार को महिला संगीत के समय भी मोहिना के परिवार के सदस्य एक साथ मौजूद रहे और कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। दोनों ही परिवार के लोग इस शादी को खास बनाने में जुटे हैं। इस शाही शादी को यादगार बनाने के लिए हर संभव प्रयास किये गए हैं। सतपाल महाराज के अनुयायी भी बड़ी संख्या में हरिद्वार में पहुंचे हैं। इस ​शादी समारोह में कई वीआईपी पहुंचेंगे। इस शादी में देश ही नहीं विदेशों से भी मेहमान वर और वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे हैं। रीवा की राजकुमारी मोहिना उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज की बहू बनेंगी। सतपाल के छोटे बेटे सुयश रावत के साथ उनका विवाह होगा। रीवा की राजकुमारी मोहिना टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अभिनेत्री भी हैं।