स्वामी यतीश्वरानंद ने भरा जोश तो अमित चौहान को मिला पूर्ण समर्थन




Listen to this article


नवीन चौहान
पूर्व केबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने जमालपुर कलां सीट से भाजपा समर्थित प्रत्याशी अमित चौहान के पक्ष में मतदान कराने के लिए गणपति धाम फेज 3 कॉलोनी में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने ग्राम पंचायत क्षेत्र का संपूर्ण विकास कराने का वादा किया और अमित चौहान को वोट देने की अपील की। कॉलोनी के सैकड़ों मतदाताओं ने दोनों हाथ उठाकर अमित चौहान को अपना पूर्ण समर्थन दिया।
गणपति धाम फेस- 3 में सभी कॉलोनी वासियों ने एक जनसभा का आयोजन किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने सभा को संबोधित किया। स्वामी यतीश्वरानंद ने सम्मानित कॉलोनी वासियों से अनुरोध किया कि आने वाली 26 तारीख को मतदान केंद्र पर भाजपा समर्थित प्रत्यशी अमित चौहान के ​चुनाव चिन्ह उगते सूरज के निशान पर मोहर लगाकर विजय कराना है। इसके बाद सभी कॉलोनी वासियों ने एक साथ मिलकर संकल्प लिया कि हम अमित भाई के साथ तन-मन-धन से हैं और साथ रहेंगे। अमित चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी मेरे परिवार के सदस्य है। आपकी समस्याओं को दूर करना ही मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। आपका एक—एक वोट अमूल्य है। आपके महत्वपूर्ण वोट से ही आपके क्षेत्र के विकास पूर्ण होगा। मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा और आपकी समस्याओं को दूर करने का हरसंभव प्रयास करूंगा। अमित चौहान की सादगी और सरल भाषा के संबोधन से जनता प्रभावित हुई और उनको वोट देने का भरोसा दिया। इस दौरान भारी संख्या में जनता के लोग उपस्थित रहे।