सर्विलांस के लिए गठित की गई टीम, कार्य से पहले दिया जाएगा प्रशिक्षण




Listen to this article

नवीन चौहान
कोरोना से बुजुर्गों, बच्चों तथा बीमारी से ग्रस्त कमज़ोर स्वास्थ्य के लोगों को विशेष सुरक्षा प्रदान करने व जागरूक बनाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में सर्विलांस और सर्वे के लिए आशा और आंगनबाड़ी की टीम का गठन किया गया है। टीम के बेहतर कार्य निष्पादन हेतु कल दिनांक 15/6/2020 पूर्वाह्न 10:30 बजे BHEL कन्वेंशन हॉल में ट्रेनिंग का आयोजन किया गया है। प्रशिक्षण में सभी CDPO, संबंधित MOICs, आशा फैसिलिटेटर, सुपरवाइजर तथा नगर आयुक्त हरिद्वार और रुड़की, समस्त sdm द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

यह भी पढ़िए—   उत्तराखंड में कोरोना से अब तक 24 मरीजों की मौत, 31 नए कोरोना मरीज मिले

 

यह भी पढ़िए—   उत्तराखण्ड के 22 काॅलेज संचालकों पर छात्रवृति घोटाले के गबन का मुकदमा दर्ज

 

यह भी पढ़िए—   भंवर में फंसी जिंदगी एक तरफ कोरोना तो दूसरी तरफ घर, कैद में मासूम बच्चे