नवीन चौहान,
लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है। देशभर में आर्दश आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव में ताल ठोंकने वाले दावेदारों के समर्थक भी पूरे जोश में आ गए है। हरिद्वार लोकसभा सीट की बात करें तो भाजपा के प्रबल दावेदार और सिटिंग सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की मीडिया टीम की एक बैठक आयोजित की गई। जिसके भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार को लेकर रणनीति बनाई गई।
भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी ओमप्रकाश जमदग्नि ने हरिद्वार बाइपास मार्ग स्थित होटल पार्क ग्रांड में टीम निशंक को पूरे मनोभाव से चुनाव प्रचार में जुट जाने का जोश भरा। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी को पांच लाख वोटों से जिताकर लोकसभा भेजना है। उन्होंने कहा कि टीम निशंक पूरे उत्साह के साथ प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने को लेकर सोशल मीडिया का उपयोग करें। प्रत्याशी के जनसंपर्क अभियान की जानकारी मतदाताओं तक पहुंचाए। इसके अलावा सांसद निशंक के पांच साल हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यो की जानकारी मतदाताओं को दी जाए। उन्होंने कहा कि टीम निशंक एक बार फिर जीत का नया कीर्तिमान बनाने के लिए कार्य करें। बैठक में लोकसभा प्रभारी सोशल मीडिया आशीष कुमार झा व जिला संयोजक सोशल मीडिया प्रभारी मनोज शुक्ला सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने अपने सुझाव रखे। बैठक में राजन खन्ना, चंद्रमोहन कौशिक, रविश सैनी, विकास अग्रवाल, गौरव रौतेला, भूपेंद्र बिष्ट, प्रकाश, कीर्तिकांत त्रिपाठी और रजनीश सहगल आदि उपस्थित रहे।
चुनावी बिगुल बजा तो टीम निशंक ने बनाई रणनीति




