न्यूज 127.
देहरादून के आईएसबीटी में पंजाब की एक किशोरी से बस में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की टीम ने आईएसबीटी से किशोरी को रेस्क्यू किया। कमेटी ने काउंसलिंग के बाद शनिवार को कोतवाली पटेल नगर की आईएसबीटी चौकी पुलिस चौकी में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।
जानकारी के अनुसार पंजाब की रहने वाली किशोरी (16 साल) मुरादाबाद से यूपी रोडवेज बस से 13 अगस्त की रात करीब ढाई बजे आईएसबीटी पहुंची। आरोप है कि यहां रात में उसके साथ बस के अंदर चार पांच लोगों ने दुष्कर्म किया। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की हेल्पलाइन टीम को आईएसबीटी के बाहर किशोरी बदहवास हालत में मिली। कमेटी ने किशोरी की काउंसलिंग की तो उसने अपने साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी दी।
जिसके बाद कमेटी के सदस्य शनिवार रात आईएसबीटी चौकी पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी सदस्य प्रीति के अनुसार किशोरी ने बताया है कि वह पंजाब की रहने वाली है। उसके माता पिता नहीं है। बहन के पास रह रही थी। 11 अगस्त को बहन और जीजा ने उसे घर से निकाल दिया।
बताया कि पंजाब से वह दिल्ली फिर मुरादाबाद इसके बाद देहरादून पहुंची। किशोरी ने बताया कि बस लाल रंग की थी। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बस उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की हो सकती है। जानकारी सामने आने पर एसएसपी अजय सिंह स्वयं पुलिस चौकी पहुंचे और घटना की जानकारी की। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दो लोगों को हिरासत में लिया है। आईएसबीटी के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।