न्यूज 127.
नगर पालिका शिवालिकनगर में देर रात अचानक आए फाल्ट के बाद टिहरी विस्थापित कालोनी और उसके आसपास का क्षेत्र अंधेरे में डूब गया। गरमी में बिजली चले जाने से लोगों का बुरा हाल हो गया। लोग गरमी से राहत पाने के लिए रात में अपने घरों से निकलकर बाहर गलियों में आ गए।
बताया जा रहा है कि हाईटेंशन लाइन में ब्रेक डाउन आने से इस इलाके की बिजली गुल हो गई। हाई टेंशन लाइन के ब्रेक डाउन में चलने जाने के बाद बिजली विभाग के जेई और लाइन मैन के अलावा एसडीओ भी फाल्ट को दूर कराने में जुट गई। करीब नौ बजे गई बिजली साढ़े ग्यारह बजे तक भी जब नहीं आयी तो लोगों के सब्र का बांध टूटने लगा। लोग स्थानीय सभासदों से बिजली के बारे में पूछने लगे। आरोप है कि लगातार फोन आने पर जेई और लाइनमैन ने भी अपने फोन बंद कर लिए। बाद क्षेत्र की एसडीओ ने बताया कि 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन में चली गई है। फाल्ट दूर किया जा रहा है। कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति को सुचारू किया जा सके। बिजली विभाग के अधिकारियों ने लगभग साढ़े बारह बजे तक बिजली आने की संभावना जतायी है। वहीं दूसरी ओर इस दौरान गरमी में घर के सभी कमरों में पंखे चलने से जिन घरों में इनवर्टर थे वह भी बैठने शुरू हो गए। देर रात करीब 12 बजकर 40 मिनट पर फाल्ट ठीक होने पर बिजली आपूर्ति धीरे धीरे सुचारू की गई। हालांकि अभी लाइन पूरी तरह से चालू नहीं हुई है। कुछ देर आने के बाद बिजली फिर से चली गई। जो करीब तीन मिनिट बाद फिर से आ गई। सभासद अमरदीप सिंह उर्फ रोबिन ने बताया कि वह लगातार बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं। आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही बिजली सुचारू कर दी जाएगी।
अंधेरे में डूबी टिहरी विस्थापित कालोनी और आसपास का क्षेत्र



