सात दिन से बिजली के नखरों से परेशान टिहरी विस्थापित कालोनीवासी




Listen to this article

न्यूज 127.
टिहरी विस्थापित कालोनी में रहने वाले लोग पिछले सात दिनों से बिजली की आंख मिचौली और अघोषित कटौती से परेशान है। सबसे अधिक समस्या वार्ड 6 में आ रही है। यहां जो बिजली आ भी रही है वह या तो लो वोल्टेज के साथ है कि उपकरण चल ही नहीं रहे, या फिर इतनी हाई वोल्टेज है कि बिजली के उपकरण फूंक रहे हैं। ​भीषण गरमी में​ बिजली की कटौती ने कालोनी वासियों की नींद हराम कर दी है। दिन में जहां सूरज की ​तपिश झुलसा रही है वहीं रात में बिजली के नखरों की वजह से रात जाग कर गुजर रही है।

बिजली की मार से कालोनी में पीने के पानी की भी समस्या पैदा हो गई है। लोगों के घरों में पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं हो रहा है। शिवालिकनगर के वार्ड 6 में रहने वाले लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गरमी में लोड बढ़ने की समस्या जब हर साल आती है तो फिर पहले से ही क्यों इंतजाम नहीं किये गए। कालोनी के लोगों का यह भी कहना है ​कि सबसे अधिक समस्या वार्ड 6 में ही देखने को मिल रही है। जबकि जिस बिजली घर से यहां बिजली आ रही है उसी से आधा ज्वालापुर जुड़ा है। वहां बिजली की इतनी समस्या नहीं है। बिजली के नखरों से परेशान कालोनी के लोगों ने आज क्षेत्रीय सभासद अमरदीप सिंह उर्फ रोबिन के साथ जाकर बिजलीघर पर भी अपनी समस्या को रखा। वहां मौजूद एसडीओ अर्चना से बार बार हो रही बिजली कटौती पर सवाल किया। कालोनी के लोगों का आरोप है कि दो दिन से तो ये हाल है कि बिजली आती कम है और जाती अधिक है। हर दस मिनट में बिजली जा रही है। कहीं बिजली की तार जल रही हैं तो कहीं जंफर उड़ रहे हैं। एसडीओ का कहना है कि जो फाल्ट आ रहे हैं उन्हें दूर किया जा रहा है। बिजली आपूर्ति सुचारू कराने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। वहीं सभासद अमरदीप सिंह उर्फ रोबिन का कहना है कि हम लगातार कालोनी की बिजली समस्या से अधिकारियों को अवगत करा रहे हैं। आनलाइन भी शिकायत दर्ज करायी गई है, लेकिन कहीं से भी राहत नहीं मिल रही है। बिजली की समस्या कम होने के बजाए बढ़ती जा रही है। अभी भी हमें आश्वासन दिया गया है, कहा कि यदि कालोनी की बिजली संबंधी समस्या दूर नहीं होती तो मजबूरन कालोनी के लोगों को धरना प्रदर्शन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।