इस साल भारत आएंगे टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क




Listen to this article

न्यूज 127.
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क इस साल भारत आंएगे। एलन मस्क ने पुष्टि की है कि वह इस साल के अंत में भारत आएंगे। टेस्ला देश में अपने इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने शनिवार को कहा कि वह इस साल के अंत में भारत आने के लिए उत्सुक हैं। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत के बाद मस्क ने यह जानकारी दी है। मस्क इस साल भारत में टेस्ला को लॉन्च करने की भी तैयारी कर रहे हैं।

एलन मस्क ने अपने इस पोस्ट में पीएम मोदी के एक्स पर शेयर की गई पोस्ट का जवाब देते हुए यह बात लिखी है। इससे पहले पीएम मोदी ने मस्क से बात करने के बाद अपने एक्स एकाउंट पर लिखा था, ‘‘एलन मस्क से बातचीत के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इनमें इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में हमारी बैठक के दौरान शामिल किए गए विषय भी शामिल रहे। हमने प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की।’’ मोदी ने कहा, ‘‘भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

मस्क को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन में सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक माना जाता है। मस्क सरकारी दक्षता विभाग का नेतृत्व कर रहे हैं जिसका उद्देश्य सरकारी व्यय में कटौती एवं संघीय कार्यबल को कम करना है। “