थाना कनखल पुलिस ने जिम के बाहर खड़ी बुलेट चोरी करने वाले बदमाश पकड़े




Listen to this article

नवीन चौहान.
थाना कनखल पुलिस ने जगजीतपुर में फिट लाईफ जिम के बाहर से चोरी हुई बुलेट मोटर साइकिल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 10 सितंबर को अखिल शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया था​ कि जिम के बाहर खड़ी उसकी बुलेट मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने चुरा ली है। पुलिस ने केस दर्ज कर घटना का खुलासा करने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली। इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लक्सर रोड पर बुलेट मोटरसाइकिल पर आ रहे दो संदिग्ध युवकों को रोककर पूछताछ और चेकिंग की तो उनके पास मौजूद बुलेट मोटरसाइकिल वही थी जिसे जिम के बार से चोरी किया गया था। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम धर्मवीर निवासी ग्राम गढ़ी श्यामपुर, ​ऋषिकेश व हिमांशु तिवारी निवासी ग्राम सुनवर्षा थाना सिवली ​जिला कानपुर यूपी बताये हैं।