छठी राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक मीट का कुन्नमकुलम केरल में 31 जनवरी से 3 फरवरी तक राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।




Listen to this article

जिसमें पूरे देश से 22 राज्यों के 35 वर्ष से 85 साल से अधिक तक के लगभग 1500 मास्टर्स पुरुष और महिला खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।

आज की प्रतियोगिता में देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन के 45 सदस्य दल ने 11 गोल्ड, 5 सिल्वर एवं 3 कांस्य पदक प्राप्त किए।
विभिन्न आयु वर्ग में श्री सुमित शाह, श्री श्री घनानंद पांडे , श्री घनश्याम पांडे, श्री सतीश चंद चौहान, श्री ललित चन्द्र जोशी, श्री राजेंद्र प्रसाद जोशी, श्री दीपक नेगी, श्रीमती भावना गढ़िया, श्रीमती मीना कंडारी, श्रीमती नीमा बिष्ट, श्रीमती स्वाति पोखरियाल, श्रीमती माला शर्मा ने स्वर्ण पदक तथा सिल्वर पदक प्राप्त करने वालों में श्री दीपक नेगी श्री जीएन पंत, श्रीमती यशोदा कांडपाल, श्री सबल सिंह बिष्ट तथा कांस्य पदक श्रीमती अर्चना बिष्ट, घनानंद पांडेय, श्री सुभाष चंद्र भट्ट ने प्राप्त कर उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन किया।

इस अवसर पर देवभूमि मास्टर्स एथलीट एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एके