नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को दबोचा




Listen to this article

न्यूज 127.
नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने थाना सिडकुल क्षेत्र से गिरफ्तार करने का दावा किया है।
पुलिस के मुताबिक 21 जुलाई 2025 को वादी की नाबालिक पुत्री के साथ आरोपी प्रकाश केशव पुत्र केशव निवासी जुर्स कन्ट्री कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार द्वारा अश्लील हरकत कर दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। टीमों द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अपना जाल बिछाया और मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया। आरोपी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है, उसने घटना के दिन से ही अपना मोबाइल नंबर बन्द कर ​लिया था। आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल के रह रहा था। पुलिस आरोपी के मकान और रिश्तेदारों के अलावा अन्य संम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही थी। पुलिस को उस वक्त सफलता मिली जब बीती 2 अक्तूबर को आरोपी प्रकाश केशव थाना सिडकुल क्षेत्र से पकड़ लिया गया।