नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर शादी के लिये भगाकर ले जाना पड़ा अभियुक्त को भारी




Listen to this article

दिनांक 13.1.2024 को रायपुर निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना रायपुर देहरादून में एक प्रार्थना पत्र दिया, जिसमे उनके बताया कि एक व्यक्ति अपना नाम बदलकर शिकायतकर्ता की नाबालिग बहन को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना रायपुर पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष रायपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । जिसके क्रम में थाना रायपुर पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त मे दिनांक 13.11.2023 को नामजद अभियुक्त को 06 घंटे के अन्दर गिरफ्तार करते हुए उसके पास से नाबालिक युवती को बरामद किया गया। पूछताछ पर जानकारी मिली कि गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा इंस्टाग्राम में अपने दूसरे नाम से आईडी बनाई हुई है। इंस्टाग्राम से ही उसके द्वारा नाबालिक युवती से दोस्ती की थी और युवती को शादी का झांसा देकर भगाकर ले जा रहा था। अभियुक्त वर्तमान में सुधोवाला में एक ढाबे में काम करता था।

गिरफ्तार अभियुक्त

आसिफ पुत्र नसीम निवासी नियादरगंज थाना कोतवाली दादरी गौतमबुद्ध नगर, उ0प्र0, उम्र 24 वर्ष

पुलिस टीम :-

  1. Ssi नवीन जोशी
  2. म0उ0नि0 हेमलता
  3. कानि0 प्रमोद कुमार
  4. कानि0 विनोद कुमार