सिडकुल क्षेत्र के सनसनीखेज प्रकरण का आरोपी गिरफ्तार, वीडियो वायरल




Listen to this article


गगन नामदेव
सिडकुल क्षेत्र में सरेराह एक युवक को सड़क पर ​गिराकर लाठी-डंडों और बेल्ट से प्रहार करने वाले फरार आरोपियों के एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है. फरार अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है. घटना सिडकुल क्षेत्र की है। घटना का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई थी।
सिडकुल थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला
ने बताया कि 5 फरवरी 2021 को अमित कुमार पुत्र सुभाष चंद निवासी बॉडी डाकखाना उमरी थाना पीपली जनपद कुरुक्षेत्र हाल निवासी रावली महदूद ने पुलिस को तहरीर दी. तहरीर में बताया कि 1 फरवरी को दोपहर 3:15 पर भीम सिंह व नितिन तथा कुछ अन्य व्यक्तियों ने हीरो कंपनी के बाहर उसके भाई रवि कुमार के साथ लाठी-डंडों का बेल्ट से मारपीट की है। पुलिस ने इस प्रकरण में तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने नितिन व भीम सिंह को 9 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई. इस प्रकरण में पुलिस ने अमित पुत्र छत्रपाल निवासी ग्राम हुसैनपुर थाना लक्सर को गिरफ्तार किया है. आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अमित भट्ट उप निरीक्षक संदीप चौहान कॉन्स्टेबल सतीश नौटियाल शामिल हैं.