होटल में ले जाकर नाबालिक से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
नाबालिक को बहका फुसलाकर होटल में ले जाने और वहां उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को थाना बहादराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए ठिकाने बदल रहा था।
पुलिस के मुताबिक पीड़िता के भाई ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि उसकी नाबालिक बहन उम्र करीब 16 वर्ष को अभियुक्त समीर उर्फ सचिन पुत्र सुनील कुमार निवासी इब्राहिमपुर थाना पथरी हरिद्वार द्वारा बहला फुसलाकर होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी पतारसी करते हुए अभियुक्त समीर उर्फ सचिन पुत्र सुनील कुमार निवासी इब्राहिमपुर थाना पथरी हरिद्वार को 24 अक्टूबर को इब्राहिमपुर जाने वाले मैन रोड, बहादराबाद से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन बिष्ट, उप निरीक्षक ललिता चुफाल, कांस्टेबल वीरेन्द्र चौहान, कांस्टेबल वसीम सीआईयू हरिद्वार शामिल रहे।